Bilaspur: मझवाड़ में व्यक्ति ने पत्थर व लकड़ी रखकर सड़क की बंद, गंतव्य तक नहीं पहुंची निगम की बस

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 04:35 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर) : थाना घुमारवीं के तहत आने वाले मझवाड़ में एक व्यक्ति ने सड़क को लकड़ी व बड़े-बड़े पत्थर रखकर अवरुद्ध कर दिया है जिस कारण हिमाचल पथ परिवहन निगम की इस रूट पर चलने वाली बस अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाई। थाना घुमारवीं पुलिस ने बस चालक बलदेव राम निवासी ग्वालमुठाणी डाकघर ननावां तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर की शिकायत के आधार पर आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि वह हिमाचल पथ परिवहन निगम में चालक है।
 गत दिवस वह बस लेकर मझवाड़ से जा रहा था तो वहां पर एक स्थानीय व्यक्ति ने सड़क पर गंदे पानी का चैंबर बनाकर लकड़ी का बड़ा स्लीपर रखकर और पत्थर रखकर उसे बंद कर दिया । आरोपित को पत्थर सहित अन्य सामान सड़क से हटाने को कहा लेकिन उसने सामान नहीं हटाया जिस कारण बस आगे नहीं जा सकी। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि थाना घुमारवीं में मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की कार्रवाई की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News