हिमाचल में रोमांच बना मौत का खेल! पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा, देखें Video

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 11:06 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। रोमांच से भरी उड़ानें कई बार खतरनाक मोड़ ले लेती हैं, और ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हुआ। इंद्रूनाग से उड़ान भरने वाले एक पैराग्लाइडर पायलट और महिला पर्यटक की जान उस वक्त आफत में पड़ गई, जब उनका पैराग्लाइडर दाड़नू इलाके में अचानक हाईटेंशन बिजली की तारों में उलझ गया।

इस घटना ने स्थानीय लोगों को सकते में डाल दिया। उड़ान भरने के बाद लैंडिंग से ठीक पहले यह पैराग्लाइडर तारों के बीच झूल गया। गनीमत यह रही कि बिजली की तेज तारों के बीच फंसे होने के बावजूद, पैराग्लाइडर नीचे नहीं गिरा और वह दोनों हवा में ही लटके रह गए।

ढाई घंटे तक हवा में लटकी रही साँसें

करीब दो से ढाई घंटे तक, पायलट और पर्यटक मौत के मुँह में लटके रहे। यह सूचना मिलते ही पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और अग्निशमन विभाग की टीमें तुरंत हरकत में आईं। स्थानीय लोगों द्वारा 112 पर दी गई सूचना के आधार पर, बचाव अभियान तत्काल शुरू किया गया।

काफी मशक्कत के बाद, बचाव दलों ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाकर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के लिए धर्मशाला के जोनल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

जांच के घेरे में रोमांचक खेल

इस घटना के बाद, प्रशासन, पुलिस और पर्यटन विभाग ने मामले की गहन जाँच शुरू कर दी है। एएसपी कांगड़ा, बीर बहादुर ने सफल रेस्क्यू की पुष्टि करते हुए बताया कि अब दुर्घटना के कारणों और पायलट के लाइसेंस की वैधता की जाँच की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। यह हादसा रोमांचक साहसिक खेलों की सुरक्षा मानकों पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News