बिलासपुर में इन लोगों को शाम 7 बजे तक लगेगी वैक्सीन की डोज

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 03:36 PM (IST)

बिलासपुर : प्रदेश में कोरोना के मामले आने के बाद वैक्सीन के डोज को लेकर स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। प्रत्येक वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। इसी क्रम में क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में प्रतिदिन शाम 7 बजे तक कोविड टीकाकरण सत्र उपलब्ध रहेगा। इस सत्र का श्रमिक वर्ग लाभ उठाएं। भ्मिक वर्ग जो कि सुबह जल्दी काम पर चले जाते हैं और दिनभर कार्य में व्यस्त रहने के कारण वैक्सीन का डोज नहीं ले पा रहे हैं ऐसे लोगों के लिए ही यह टीकाकरण सत्र प्रारंभ किया गया है। यह सुविधा विशेष रूप से उन सभी लोगों के लिए बनाई गई है जो दिन के समय व्यस्त रहते हैं। चूंकि कोविड के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, इसलिए सभी को वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए खुद को टीका लगवाना सुनिश्चित करना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News