30 जून को नशे के खिलाफ दौड़ेगा हिमाचल, विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार

Saturday, Jun 22, 2019 - 11:19 AM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल प्रदेश पुलिस अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक और अवैध तस्करी दिवस के उपलक्ष्य पर रिज मैदान शिमला पर 9वीं हिमाचल प्रदेश पुलिस मैराथन 30 जून को आयोजित होगी। इस मैराथन का विषय ड्रग फ्री हिमाचल है। आदर्श वाक्य लव लाइफ नॉट ड्रग्स है तथा नारा यही है संकल्प हमारा, नशा मुक्त हिमाचल प्यारा है। वहीं 24 से 29 जून तक के सप्ताह में नशे के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए हिमाचल पुलिस द्वारा प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें शिक्षा संस्थानों तथा झुग्गी-झोंपडिय़ों में जागरूकता कार्यक्रम, सैमीनार तथा कार्यशाला, चित्रकला प्रतियोगिता के पश्चात प्रदर्शनी और नशा निवारण पर निबंध लेखन प्रतियोगिता और टैलीकॉम सॢवस प्रोवाइडर द्वारा एस.एम.एस. भेजना शामिल हैं। मैराथन के 3 भाग होंगे जिनमें 21.5 किलोमीटर की हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर की मिनी मैराथन और 3 किलोमीटर की ड्रीम रन। हर प्रतियोगिता की रजिस्ट्रेशन फीस 50 रुपए होगी। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

यहां उपलब्ध होंगे रजिस्ट्रेशन फार्म

रजिस्ट्रेशन फार्म पुलिस सहायता कक्ष मालरोड शिमला तथा एयरटैल के 3 स्टोरों -(1) द माल (नियर लिफ्ट), (2) संजौली, (3) एस.डी.ए. काम्पलैक्स कसुम्पटी, शिमला पर उपलब्ध होंगे। उपरोक्त स्थानों पर रजिस्ट्रेशन 18 से प्रारंभ होकर 29 जून तक खत्म होगी। प्रतियोगियों को टी-शर्ट्स पुलिस सहायता कक्ष मालरोड शिमला में 27 से 29 जून तक वितरित की जाएंगी।

 

kirti