अवैध कब्जा हटाने गई टीम से डरी महिला को आया हार्ट अटैक, मौके पर मौत

Sunday, Jul 28, 2019 - 09:59 AM (IST)

गोहर मंडी (ख्याली राम): नाचन वन मंडल के तहत वन भूमि पर किए गए अवैध निर्माण कार्य को तुड़वाने की चेतावनी देने गई टीम को उस वक्त बैरंग लौटना पड़ा, जब मामले में महिला से की जा रही पूछताछ के दौरान डरी महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस थाना गोहर में वन विभाग के उन अधिकारी व कर्मचारियों सहित गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। शिकायतकर्ता द्वारा पत्नी के साथ आए दिन ग्रामीण लड़ाई-झगड़ा करते रहते थे। उन्होंने जंगल में किसी भी प्रकार का नाजायज कब्जा नहीं किया है। गांव जंगल के समीप है, इसलिए जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के बाड़बंदी की गई थी। पति ने आरोप लगाया कि वन विभाग व स्थानीय युवकों द्वारा पत्नी को मानसिक रूप से परेशान किया गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई।  

वन कर्मचारियों पर डराने-धमकाने का मामला दर्ज 

उधर, महिला के पति ने इस बारे वन विभाग और स्थानीय युवकों के खिलाफ  गोहर थाना में उसकी पत्नी को अकेली देख डराने-धमकाने के आरोप में मामला दर्ज करवा दिया है। गोहर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ आए दिन ग्रामीण लड़ाई-झगड़ा करते रहते थे। उन्होंने जंगल में किसी भी प्रकार का नाजायज कब्जा नहीं किया है। गांव जंगल के समीप है, इसलिए जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के बाड़बंदी की गई थी। पति ने आरोप लगाया कि वन विभाग व स्थानीय युवकों द्वारा पत्नी को मानसिक रूप से परेशान किया गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। 

Ekta