स्वां नदी में खननकारी उड़ा रहे सरकारी नियमों की धज्जियां, प्रशासन बेखबर

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 07:33 PM (IST)

हरोली ( संजीव दत्ता): विधानसभा हरोली में सरकारी नियमों को ताक पर रखते हुए जमकर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। इसका प्रमाण स्वां क्षेत्र के नजदीक लगे रेत व पत्थरों के डंप देखकर ही लगता है। ऐसे खननकारी चंद सिक्के कमाने के चक्कर में सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिन्हें प्रशासन का कोई डर तक नहीं है जबकि प्रशासन के आदेशों के मुताबिक स्वां नदी में किसी भी तरह के खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। रेत व पत्थरों के अवैध खनन में जुटे हुए खननकारी पीले पंजे की मदद से खूब चांदी कूटने में लगे हुए हैं जबकि प्रशासन इससे बेखबर है। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने एनजीटी की रिपोर्ट के बाद आज हरोली में विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेता के इस्तीफे तक की मांग की है लेकिन वहीं दूसरी ओर खननकारी खूब चांदी कूटने में लगे हुए हैं। मानों उन्हें प्रशासन व सरकार की कहीं कोई परवाह तक नहीं। 
PunjabKesari, Mining Image

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों ने बताया कि पोकलेन व जेसीबी से स्वां नदी में दिन के उजाले में भी रोजाना खनन किया जा रहा है और रात के समय में टिप्परों में रेत व पत्थर इत्यादि लोड करके यहां से भेजा जा रहा है। रातभर ऐसा ही क्रम यहां पर चलता रहता है। कॉमन फैसिलिटी केंद्र के नजदीक पैट्रोल पंप के सामने स्वां नदी के रास्ते पर रेत व पत्थर के लगे बेहिसाब डंप साफतौर पर देखे जा सकते हैं। वहीं झाडिय़ों में छुपाकर पोकलेन भी खड़ी की हुई है जोकि ऐसे खनन कार्य में इस्तेमाल की जा रही है। इससे साफ लग रहा है कि खननकारी किस तरह बेखौफ होकर सरकारी नियम-कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अवैध खनन से स्वां नदी में गहरे गड्ढे तक बन चुके हैं, वहीं रेत व पत्थरों के भारी तादाद में ढेर लगे हुए हैं। मौके पर ट्रैक्टर इत्यादि वाहनों के टायरों के निशान इस तरह लग रहे हैं जैसे कि रेत इत्यादि की ढुलाई लगातार चल रही हो। 
PunjabKesari, Mining Image

क्या बोले खनन अधिकारी 

इस बारे में जिला खनन अधिकारी नीरज कांत ने बताया कि प्रशासन ने स्वां नदी में खनन कार्य आगामी आदेशों तक बंद किया हुआ है। अगर कहीं कोई खनन करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके वाहन व मशीनरी जब्त किए जाएंगे व उन पर केस भी दर्ज हो सकता है। उन्होंने बताया कि बाथड़ी में वह जल्द ही मौके का मुआयना करके रेत व पत्थरों के लगे हुए अवैध डंपों को नष्ट करेंगे और नियमों के तहत आगामी कार्रवाई करेंगे। ऐसे मौके पर दोबारा दबिश भी दी जाएगी ताकि कोई दोबारा ऐसी हरकत न कर सके। किसी को भी अवैध खनन की इजाजत नहीं है। ऐसे कार्य में जो पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
PunjabKesari, Pokelane Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News