Mining Guard Recruitment: ऊना में शुरू हुई खनन रक्षकों की भर्ती, किस्मत आजमाने मैदान में उतरे 299 युवा
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 12:54 PM (IST)

ऊना (अमित): खनन विभाग द्वारा अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए की जा रही खनन रक्षक भर्ती प्रक्रिया शुक्रवार को ऊना जिला मुख्यालय के करीब पुलिस लाइंस ग्राऊंड में शुरू की गई। जिला को मंजूर किए गए करीब 10 पदों के लिए विभाग द्वारा 299 युवक और युवतियों में इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कॉल लैटर भेजे थे। खनन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जिला प्रशासन और खनन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही है। भर्ती प्रक्रिया की औपचारिकताओं को पूरा करने में उद्योग विभाग, पुलिस, शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षकों के साथ-साथ खेल विभाग के विशेषज्ञ भी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
जिला खनन अधिकारी नीरज कांत ने बताया कि जिला में 10 खनन रक्षकों की भर्ती हो जाने से अवैध खनन के खिलाफ शिकंजा कसने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि 311 लोगों ने आवेदन किया था जिनमें से 299 के आवेदन सही पाए गए हैं। अवैध खनन की चुनौती से जूझ रहे जिला के लिए इन पदों के बारे में पूछे जाने पर जिला खनन अधिकारी ने कहा कि 10 पद मिलने से काफी हद तक विभाग को बल मिलेगा। अवैध खनन की गतिविधियों पर शिकंजा कसने में काफी सहायता हासिल होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here