ब्यास और पार्वती के संगम स्थल पर अवैध खनन, लोगों ने उठाए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 04:46 PM (IST)

कुल्लू : ब्यास और पार्वती की संगम स्थली सहित कई अन्य स्थानों पर नदी के किनारे अवैध खनन किया जा रहा है। इन दिनों जहां ब्यास व पार्वती नदी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है, वहीं इस कारोबार में कई बच्चे भी उतरे हैं। जो देर-सवेर कभी भी हादसे की चपेट में आ सकते हैं। भुंतर में पार्वती नदी के मुहाने पर भी बड़े स्तर पर अवैध खनन का काम जोरों पर है।

अवैध खनन से कई रिहायशी मकानों को भी खतरा पैदा हो रहा है। भुंतर में पार्वती नदी के किनारे बड़े स्तर पर अवैध खनन पर पुलिस प्रशासन व माइङ्क्षनग विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है जिसके चलते स्थानीय लोगों ने पुलिस व माइङ्क्षनग विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासी प्यारे राम, सोनू, ललित व राकेश ने कहा कि पुलिस प्रशासन को अवैध खनन माफियों पर कार्रवाई करने की जरूरत है। जिससे अवैध खनन का रोका जा सके। उन्होंने कहा कि भुंतर में बड़े स्तर पर अवैध खनन हो रहा है जिससे ब्यास व पार्वती नदी के किनारे खनन का खतरा पैदा हो रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News