रिवालसर में शराब का अवैध धंधा जोरों पर, ठेकों पर प्रिंट रेट से भी ज्यादा वसूली

Monday, Jan 14, 2019 - 01:03 PM (IST)

रिवालसर: पर्यटन नगरी रिवालसर में नशे का कारोबार बीते सालों से लगातार फल-फूल रहा है। आजकल क्षेत्र में सबसे ज्यादा शराब माफिया सक्रिय हुआ है जो नशे के आदि हो चुके लोगों को घर-द्वार तक यह सुविधा बिना किसी खौफ के पहुंचा रहा हैं। इसके अलावा ठेकों पर प्रिंट रेट से भी ज्यादा वसूली की जा रही है जबकि तस्करों को यही बोतल अंकित मूल्य से कम पर आसानी से उपलब्ध हो जाती है।

पिछले महीने पहले लोमश टैक्सी यूनियन रिवालसर ने एक प्रस्ताव पारित कर पुलिस आयुक्त मंडी से रिवालसर में अवैध नशे का कारोबार करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसने की मांग भी की थी। लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित हुआ है। टैक्सी यूनियन के प्रधान चूड़ामणि, ब्राह्मण सभा जिला मंडी के प्रधान मोहनलाल, सामान्य वर्ग संस्था के संरक्षक हेतराम, सचिव चेतराम व धार्मिक संस्थाओं व महिला मंडलों की सदस्यों ने रिवालसर की धार्मिक नगरी को नशा मुक्त करने के लिए सरकार से शीघ्र कदम उठाने की मांग दोहराई है।





 

Ekta