करसोग के खनोरा में डिपो संचालक से देवदार की अवैध लकड़ी बरामद, पुलिस ने दर्ज की FIR
punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 09:40 PM (IST)

करसोग (यशपाल): मंडी जिले के उपमंडल करसोग में सनारली पंचायत के गांव खनोरा में लकड़ी डिपो संचालक से अवैध देवदार की लकड़ी बरामद की गई है। खनोरा में चल रहे लकड़ी के डिपो को लेकर वन महकमे और पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डिपो में अवैध इमारती लकड़ी बेची जा रही है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस व वन महकमे की संयुक्त टीम ने खनोरा में चल रहे डिपो में छापामारी कर अवैध लकड़ी बरामद करने में सफलता हासिल की। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि पुख्ता सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया तथा डिपो में दबिश दी गई। मौके पर डिपो संचालक तो नहीं मिला लेकिन उसका मिस्त्री वहां मौजूद था। डिपो में पड़ी देवदार की लकड़ी को लेकर पूछताछ के दौरान डिपो संचालक के कर्मियों ने बताया कि यह लकड़ी वर्ष 2019 में खरीदी गई है जबकि मौके पर पुलिस टीम के साथ लकड़ी का मुआयना कर रही वन महकमे की टीम ने पाया कि यह लकड़ी हाल ही में देवदार के पेड़ों को ठिकाने लगाकर डिपो में बेचने के लिए पहुंचाई गई है।
देवदार की लकड़ी पर नहीं लगा था हैमर
देवदार की लकड़ी पर किसी भी तरह का हैमर नहीं लगा है, जिससे यह साबित हो सके कि यह लकड़ी अवैध नहीं है। मौके पर डिपो संचालक के कर्मियों द्वारा दिखाए गए परचेज बिलों के आधार पर भी बरामद लकड़ी का मिलाप नहीं हो पाया, जिसके चलते डिपो में पड़ी देवदार की लकड़ी अवैध पाई गई। मौके पर अवैध लकड़ी की पड़ताल करने पर देवदार के 182 फट्टे व कड़ियां बरामद की गई हैं। क्षेत्र में चल रहे अवैध लकड़ी के कारोबार के खिलाफ चलाई गई विशेष मुहिम में पुलिस व वन महकमे की संयुक्त टीम को मिली इस सफलता से अवैध लकड़ी का कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है। वन विभाग के करसोग खंड के वन अधिकारी की शिकायत पर पुलिस थाना करसोग में अवैध लकड़ी को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।
पकड़ी गई लकड़ी की कीमत 2 लाख रुपए : डीएसपी
डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई लकड़ी की कीमत करीब 2 लाख रुपए आंकी गई है। लकड़ी को कब्जे में लेने के बाद इसे वन महकमे के सुपुर्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मामले में डिपो संचालक से पूछताछ की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here