IIT मंडी ने स्टार कलस्टर आइडैंटिफायर हैकाथॉन में झटका कांस्य पदक

Friday, Jan 11, 2019 - 03:32 PM (IST)

मंडी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी.) मंडी के स्पेस टैक्नोलॉजी एवं एस्ट्रोनोमी क्लब (एस.टी.ए.सी.) ने इंटर आई.आई.टी. टैक मीट-2018 के स्टार कलस्टर आइडैंटिफायर हैकाथॉन में कांस्य पदक जीता है। यह आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई में किया गया, जिसमें विभिन्न आई.आई.टी. से आई कुल 22 टीमों ने भाग लिया। आई.आई.टी. मंडी के 4 विद्यार्थियों की टीम ने आयोजन केंद्र पर ही 6 घंटों के अंदर ‘स्टार कलस्टर आइडैंटिफायर’ पर प्रोजैक्ट तैयार कर लिया जिसमें स्कूल ऑफ  कम्प्यूटिंग एवं इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के विद्यार्थी श्रेयस बापट, चौथे वर्ष के विद्यार्थी इंद्रेश कुमार, चौथे वर्ष के विद्यार्थी स्वप्निल शर्मा और दूसरे वर्ष के विद्यार्थी आकाश डकूूर शामिल रहे।

आई.आई.टी. मंडी के स्पेस टैक्नोलॉजी एवं एस्ट्रोनोमी क्लब ने इस प्रोजैक्ट की शुरूआत स्टार कलस्टर के विश्लेषण के उद्देश्य से की। इसके तहत हाफ -लाइट रेडियस, कलस्टर की आयु का आकलन और स्टार कलस्टर के ऑप्टिकल काऊंटरपार्ट की खोज शामिल हैं। इस प्रोजैक्ट में डाटा प्री-प्रोसैसिंग का अथक प्रयास करना होता है और हार्डवेयर की वजह से अवलोकन में आई त्रुटियों को दूर करना होता है।   

Vijay