IGMC में अब मरीजों व तीमारदारों को मिलेगी यह सुविधा, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

Saturday, Jan 19, 2019 - 05:15 PM (IST)

शिमला(राजीव) : शिमला के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में अब मरीजों और तीमारदारों को दर दर नहीं भटकना पड़ेगा। अस्पताल के एमएस डॉ जनक राज ने बताया कि प्रशासन ने मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए नया निर्णय लिया है। जिसके तहत अस्पताल में दाखिल होने वाले सभी मरीजों को बेड पर ही सभी सुविधाएं देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऐसे कई मरीज आते हैं जो अकेले ही रहते हैं तो ऐसे मरीजों के लिए इस तरह की सुविधा बड़ी ही लाभदायक होगी। उन्होंने कहा कि दाखिल मरीजों को दवाएं, ब्लड सैंपल देने और टेस्ट सम्बंधी रिपोर्ट बैड पर ही उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कई बार टेस्ट रिपोर्ट और दवाओं को लेने के लिए लम्बी-लम्बी लाइन से गुजरना पड़ता है। ऐसे में वार्ड बॉय ही यह कार्य करेगा। जिससे लोगों को इलाज करने में बहुत आसानी होगी।
 

kirti