IGMC में कैंसर टर्सरी सेंटर को NGT से मिली हरी झंडी

Monday, Jul 29, 2019 - 05:25 PM (IST)

शिमला (योगराज): बिलासपुर में बनने वाले एम्स का काम शुरू हो गया है। एनबीसीसी कंपनी इस कार्य को कर रही है। जिसके लिए केंद्र से 1250 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। एम्स के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 28 महीनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सरकार ने एम्स को तय समय सीमा से पहले पूरा करने की बात कही है। निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 

विपिन सिंह परमार ने बताया कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में टर्सरी कैंसर केयर सेंटर को भी एनजीटी से अनुमति मिल गई है। जल्द ही इसका कार्य भी शुरू हो जाएगा।स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने 48 करोड़ रुपए की राशि टर्सरी कैंसर सेंटर के लिए मंजूर करवाया था। अब इसका काम शुरू हो चुका है। कैंसर का इलाज सबसे आधुनिक लीनियर तकनीक से आईजीएमसी में जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। परमार ने बताया कि प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य मुहैया करवाने के लिए सरकार काम कर रही है।
 

Ekta