IGMC में रात को तंबाकू बेचते पकड़ा युवक, एक पेटी बरामद

Saturday, Dec 01, 2018 - 09:54 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आई.जी.एम.सी. में अब खुलेआम तंबाकू बेचा जा रहा है। प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लग रही है। तंबाकू बेचने का खुलासा आई.जी.एम.सी. में तब हुआ, जब 2 सुरक्षा गार्डों ने एक युवक को तंबाकू बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा। हालांकि तंबाकू की पेटी को मौके पर छोड़कर युवक फरार हो गया। बताया जा रहा है कि जब सुरक्षा गार्ड रात के समय गश्त पर थे तो एक युवक को तंबाकू बेचते हुए देखा। ऐसे में जब सुरक्षा गार्ड ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक पेटी गुटखा और खैनी से भरी हुई थी। मौके पर सुरक्षा गार्ड ने उसे पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन वह फरार हो गया।

बाजारों में तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध

मौके पर से सुरक्षा गार्ड ने तंबाकू की पेटी को बरामद किया है और इसकी सूचना प्रशासन को दी है। मौके पर सुरक्षा गार्ड हेम प्रकाश और हरी सिंह मौजूद थे। पेटी में कुल बड़े 12 पैकेट हैं, जिनमें एक पैकेट में छोटे तंबाकू के कम से कम 30 आइटम हैं। हैरानी की बात है कि बाजारों में तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध है, बावजूद इसके अस्पतालों में तंबाकू खुलेआम बिक रहा है। उधर एम.एस. जनक राज ने कहा कि सुरक्षा गार्ड ने आई.जी.एम.सी. में एक पेटी तंबाकू की पकड़ी है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हिमाचल में तंबाकू  पर प्रतिबंध है। अस्पताल में तंबाकू कैसे पहुंचा, मामले की प्रमुखता से छानबीन की जा रही है। युवक का पता लगाने के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्द ही उस युवक का पता लगाया जाएगा जो आई.जी.एम.सी. में तंबाकू बेच रहा था। 


  

kirti