कोटखाई गैंगरेप मर्डर केस: IG जहूर जैदी को फिर मिली जमानत, इस दिन होगी अगली सुनवाई

Friday, Jan 31, 2020 - 10:16 AM (IST)

शिमला: हिमाचल के बहुचर्चित कोटखाई गैंगरेप मर्डर केस से जुड़े सूरज लॉकअप हत्याकांड में आईजी जहूर जैदी को सीबीआई कोर्ट से जमानत मिल गई है। बता दें कि उन्होंने मंगलवार को विशेष सीबीआई कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दायर की थी। जिसके चलते चंडीगढ़ के विशेष सीबीआई कोर्ट ने उन्हें 4 से 9 फरवरी तक जमानत दी है। बताया जा रहा है कि मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी।

जानिए क्या है मामला

पिछली 4 जुलाई 2017 को कोटखाई की एक छात्रा स्कूल से लौटते समय लापता हो गई थी। इसके बाद 6 जुलाई को कोटखाई के जंगल में बिना कपड़ों के पीड़िता का शव मिला था। मामले में 6आरोपी पकड़े गए थे। इनमें राजेंद्र सिंह उर्फ राजू, हलाइला गांव, सुभाष बिस्ट (42) गढ़वाल, सूरज सिंह (29) और लोकजन उर्फ छोटू (19) नेपाल और दीपक (38) पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार शामिल थे। इनमें से सूरज की कोटखाई थाने में 18 जुलाई की रात को हत्या कर दी गई थी।

 

kirti