फायरिंग प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनी HAS से चली गोली मामले में जांच करने पहुंचे IG

Thursday, May 25, 2023 - 10:58 PM (IST)

शिमला (संतोष): प्रशासनिक अधिकारियों की ट्रेनिंग के दौरान पुलिस फायरिंग रेंज में एक प्रशिक्षु अधिकारी की गोली से घायल हुए जवान के मामले के बाद इसकी जांच करने आईजी आर्म्ड पुलिस एंड ट्रेनिंग प्रेम कुमार ने वीरवार को मौके पर जाकर निरीक्षण किया और मामले की जांच की। जानकारी के अनुसार जुन्गा की अश्विनी खड्ड में फायरिंग के प्रशिक्षण के पहले दौर में एसएलआर राइफल से फायरिंग का प्रशिक्षण करवाया गया, जबकि दूसरे चरण में 9 एमएम बोर की पिस्टल चलाने के लिए दी गई थी। इसी दौरान अधिकारी का निशाना चूका और जवान को गोली लग गई। घायल जवान की पहचान हेमराज के तौर पर की गई है, जिसे तुरंत आईजीएमसी पहुंचाने के बाद गोली निकाली गई और अभी उसका यहीं पर उपचार चल रहा है। इस मामले को लेकर जवानों से पूछताछ कर उनके जवाब लिए जाएंगे। पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 336 व 337 व आर्म्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay