मंदिर आए तो मास्क लगाकर ही आए: डीएसपी

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 11:49 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से श्री नैना देवी के डीएसपी पूर्ण चंद ने अपील की है कि जो भी श्रद्धालु माता जी के दर्शनों के लिए आए वह मास्क लगाकर ही आए, बिना मास्क श्री नैना देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु कोविड-19 महामारी के सावधानियों पर ध्यान दें और सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करें। उन्होंने कहा कि मंदिर जाने के लिए जहां पर मास्क जरूरी है, वहीं पर सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें और श्रद्धालु वैक्सीन लगाकर ही माता के दरबार में आए। डीएसपी पूर्ण चंद ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए हम सभी को सजग होना बहुत जरूरी है और श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय दुकानदार और स्थानीय लोग भी मास्क का खासा ध्यान रखें सोशल रेसिंग बनाए रखें। जो भी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अपना भी ध्यान रखें और दूसरों को अभी सुरक्षित रखें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News