‘‘एक भी आरोप साबित हो जाए तो राजनीति से ले लूंगा संन्यास’’

Sunday, Sep 17, 2017 - 11:34 PM (IST)

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी ब्लाक कांग्रेस ने रविवार स्थानीय रामाकृष्णा होटल में कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें हिमाचल प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पं. सुशील रतन बतौर मुख्यातिथि के रूप में पधारे। कायक्रम में विधायक संजय रतन विशेष अतिथि के रूप में पधारे। कार्यक्रम में पहुंचने पर ज्वालामुखी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने दोनों नेताओं को सम्मानित किया। विधायक संजय रतन ने जनरल हाऊस की कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि ज्वालामुखी की जनता ने उनको 5 साल के लिए विधायक बनाकर अपनी सेवा करने का मौका दिया और उन्होंने 5 साल ज्वालामुखी क्षेत्र में विकास करवाने में कोई कसर न छोड़ी। यदि उनकी वजह से किसी के सम्मान में कोई कमी रही हो तो वे क्षमा प्रार्थी हैं। 

चुनावी बेला में आरोप-प्रत्यारोप लगा रहा विपक्ष
उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग उनके ऊपर चुनावी बेला में कई आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में वे खुले मंच पर भी सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यदि उन पर कोई आरोप साबित होगा तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि विकास के नाम पर वोट मांगे जाएंगे। इस मौके पर प्रमुख कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र शर्मा, सत्यपाल शर्मा, राजेंद्र राणा, संजय धीमान, भावना सूद, अनीश सूद, सुखदेव शर्मा, मेला राम, रंगी राम व अन्य कई कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।