बर्फ की सफेद चादर से ढकी Bir Billing, पर्यटक उठा रहे Paragliding का आनंद (Video)

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 11:34 AM (IST)

कांगड़ा (मुनीष दीक्षित): हिमाचल प्रदेश की बीड़-बिलिंग घाटी में पर्यटक आजकल पैराग्लाइडिंग का खूब आनंद ले रहे हैं। दिसंबर महीने से यहां जारी बर्फबारी के बाद बिलिंग में बर्फ की चादर बिछ चुकी है। इस बर्फ की चादर के ऊपर पैराग्लाइडिंग करने का रोमांच और बढ़ गया है।
PunjabKesari

बिलिंग में रोजाना सैकड़ों पर्यटक बर्फबारी का नजारा देखने पहुंच रहे हैं। साथ ही हवाई रोमांचक खेल पैराग्लाइडिंग का भी खूब आनंद उठा रहे हैं। धौलाधार की पहाड़ियों में करीब 24 सौ मीटर की ऊंचाई पर स्थित बिलिंग में पैराग्लाइडिंग की दुनिया की एक बेहतरीन टेक ऑफ साइट है। बिलिंग में 2015 में एशिया के पहले पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आयोजन हो चुका है।
PunjabKesari

इसके अलावा 10 बार प्री वर्ल्ड व अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित हो चुकी हैं। यहां इस बार बर्फबारी भी काफी हो रही है। बिलिंग की दूरी लैडिंग साइट बीड़ से 14 किलोमीटर दूरी पर है। पर्यटक बर्फ से भरे सड़क मार्ग में वाहनों से गुजरने का रोमांच भी हासिल कर रहे हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News