ICDEOL ने जारी किया नया फीस स्ट्रक्चर, MBA व MCA के कोर्स हुए महंगे

Friday, Jan 24, 2020 - 11:13 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र (इक्डोल) का नया फीस स्ट्रक्चर जारी कर दिया गया है। नए फीस स्ट्रक्चर के अनुसार इक्डोल से विभिन्न कोर्स करने पर विद्यार्थियों को पूर्व की तुलना में जनवरी, 2020 सत्र के दौरान अधिक फीस देनी पड़ेगी। हाल ही में हुई फीस वृद्धि के बाद इक्डोल का रिवाइज्ड फीस स्ट्रक्चर प्रोस्पैक्टस में उपलब्ध करवा दिया है। बढ़ी हुई फीस इसी सत्र से लागू होगी। फीस बढऩे के साथ ही छात्र संगठनों ने इसका विरोध भी शुरू कर दिया है।

4,800 रुपए बढ़ाई एमबीए की फीस

फीस वृद्धि के विरोध के बीच इक्डोल में चल रहे विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। जारी संशोधित फीस स्ट्रक्चर के अनुसार बीते वर्ष की तुलना में विद्यार्थियों को अधिक फीस देनी होगी। एमसीए कोर्सों की फीस में 3,380 और एमबीए की फीस में 4,800 रुपए तक की फीस बढ़ी है। विश्वविद्यालय से पहले से पंजीकरण न होने पर पंजीकृत विद्यार्थियों की तुलना में पंजीकरण की कुछ फीस पूर्व के नियमों के तहत देनी होगी।

Vijay