ICDEOL के पीजी कोर्सिज की फीस जमा करवाने का शैड्यूल जारी
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 12:16 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इक्डोल में चल रहे पीजी कोर्सिज (एमए, एमकॉम, एमए जेएमसी, संगीत, एमबीए प्रथम से चौथे सैमेस्टर) में एडमिशन नवीनीकरण के लिए फीस जमा करवाने का शैड्यूल जारी कर दिया है। विद्यार्थी 18 अक्तूबर तक बिना विलंब शुल्क फीस जमा करवा सकेंगे। इसके बाद 1 नवम्बर तक 500 रुपए विलंब शुल्क सहित फीस जमा होगी और 15 नवम्बर तक 1 हजार रुपए विलंब शुल्क सहित फीस जमा होगी। इसके बाद परीक्षा से 15 दिन पहले तक यदि कोई फीस जमा करवा रहा होगा तो उसे कुलपति से अनुमति मिलने के पश्चात 1500 रुपए विलंब शुल्क के साथ फीस जमा करवानी होगी।
काऊंसलिंग 28 सितम्बर को
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के शिक्षा विभाग और एमएड काॅलेजों में एमएड व एमए एजुकेशन कोर्सिज में सत्र 2023-25 के लिए प्रवेश के दृष्टिगत काऊंसलिंग 28 सितम्बर को होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here