IAS राम कुमार गौतम ने संभाला सिरमौर के DC का कार्यभार
punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 10:11 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): 2014 बैच के आईएएस अधिकारी राम कुमार गौतम ने वीरवार को डीसी सिरमौर का कार्यभार संभाल लिया है। हमीरपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले राम कुमार गौतम विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इससे पूर्व वह खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में निदेशक के पद पर तैनात थे। वह उपमंडलाधिकारी डोडरा क्वार, उपमंडलाधिकारी सुंदरनगर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिमला, प्रबंध निदेशक हथकरघा निगम, निदेशक शहरी विकास व कार्यकारी निदेशक बिजली बोर्ड जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।