IAS अधिकारी ओंकार चंद शर्मा बने अतिरिक्त मुख्य सचिव, अनुराधा ठाकुर को प्रोफार्मा प्रमोशन
punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2024 - 06:33 PM (IST)
शिमला (कुलदीप): वर्ष 1994 बैच के आईएएस अधिकारी ओंकार चंद शर्मा प्रदेश के नए अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) होंगे। प्रबोध सक्सेना के प्रदेश का मुख्य सचिव बनने के बाद राज्य में एसीएस का पद खाली था। इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रही वर्ष 1994 बैच की आईएएस अधिकारी अनुराधा ठाकुर को भी प्रोफार्मा प्रमोशन मिली है। यानी अब अनुराधा ठाकुर व ओंकार चंद शर्मा का रैंक एसीएस का है। ऐसे में आने वाले समय में जब भी मुख्य सचिव की नियुक्ति होगी तो इन्हीं 2 अधिकारियों में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
डाॅ. अमनदीप गर्ग व पुष्पेंद्र राजपूत को मिला प्रधान सचिव रैंक
इसी तरह वर्ष 1999 बैच के 2 आईएएस अधिकारियों डाॅ. अमनदीप गर्ग एवं पुष्पेंद्र राजपूत को प्रधान सचिव के पद पर पदोन्नति मिली है। डाॅ. अमनदीप गर्ग का पदनाम और सचिव कार्मिक की बजाय प्रधान सचिव कार्मिक होगा। वर्ष 1999 बैच के दूसरे अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत को प्रोफार्मा प्रमोशन मिली है, जो इस समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 28 दिसम्बर, 2023 को 5 आईएएस अधिकारी कदम संंदीप वसंत, आशीष सिंघमार, अमित कश्यप, राजेश शर्मा एवं राखिल काहलों को सचिव रैंक मिला था। इनमें से अमित कश्यप सचिव रैंक प्राप्त करने के बाद गत माह सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here