Transfer : मनमोहन शर्मा सोलन व अपूर्व देवगन होंगे चम्बा के डीसी

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 11:26 PM (IST)

सरकार ने किया 5 IAS व 13 HAS अधिकारियों का तबादला
नियुक्ति का इंतजार कर रहे 5 एचएएस अधिकारियों को दी तैनाती, 1 एचएएस अधिकारी को अतिरिक्त दायित्व 

शिमला (भूपिंद्र): प्रदेश सरकार ने 5 आईएएस व 13 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, साथ ही नियुक्ति का इंतजार कर रहे 5 एचएएस अधिकारियों को तैनाती भी दी है। 1 एचएएस अधिकारी को अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया है। बदले गए आईएएस अधिकारियों में जिला चम्बा व सोलन के डीसी भी बदले गए हैं, साथ ही 10 एसडीएम भी लगाए गए हैं।

सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बदले गए आईएएस अधिकारियों में डायरैक्टर कम एक्स ऑफिशियो विशेष सचिव राजस्व व आपदा प्रबंधन सुदेश मोख्टा को मिशन डायरैक्टर नैशनल हैल्थ मिशन लगाया गया है। डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी को निदेशक हिप्पा शिमला तथा निदेशक शहरी विकास मनमोहन शर्मा को उनके स्थान पर सोलन का डीसी लगाया गया है। इसी तरह डीसी चम्बा दुनी चंद राणा को डायरैक्टर कम एक्स ऑफिशियो विशेष सचिव राजस्व व आपदा प्रबंधन के पद पर तैनात किया है। सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपूर्व देवगन को चम्बा जिले का डीसी लगाया गया है। वहीं इनके स्थान पर आईएफएस अधिकारी अनिल जोशी की तैनाती राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव के पद पर की गई है।

इसके अलावा बदले गए एचएएस अधिकारियों में अतिरिक्त निदेशक मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के पद पर अंडर ट्रांसफर डाॅ. मधु चौधरी को कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के रजिस्ट्रार के पद पर तैनाती दी गई है। अतिरिक्त निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर सतीश कुमार को कार्यकारी निदेशक हिमुडा, रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर संदीप सूद को अतिरिक्त निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर, एसडीएम इंदौरा विनय मोदी को एडीएम पूह, अतिरिक्त पंजीयक सहकारी सभाएं धर्मशाला संजीव कुमार को अतिरिक्त निदेशक मेडिकल काॅलेज नेरचौक, एसडीएम सुजानपुर डाॅ. हरीश गज्जू को अतिरिक्त पंजीयक सहकारी सभाएं धर्मशाला, एसी टू डीसी मंडी राकेश कुमार शर्मा को एसडीएम सुजानपुर, एसी टू डीसी बिलासपुर गौरव कुमार को एसडीएम घुमारवीं तथा एसडीएम झंडूता कुलदीप सिंह पटियाल को एसी टू डीसी मंडी लगाया गया है।

संयुक्त निदेशक श्री अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली रमन को एसडीएम पांगी, निदेशक नेरचौक मेडिकल काॅलेज के पद पर अंडर ट्रांसफर सलीम आजाद को एसडीएम देहरा, एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर को एसी टू डीसी बिलासपुर तथा एसडीएम बंगाणा योगराज को एसडीएम झंडूता के पद पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा तैनाती का इंतजार कर रहे सुरेंद्र मोहन को एसडीएम कुमारसैन, विनय कुमार को एसडीएम डोडराक्वार, डाॅ. सुरेंद्र कुमार को एसडीएम इंदौरा, राकेश भंडारी को संयुक्त निदेशक श्री अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली, मनोज कुमार को एसडीएम बंगाणा के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं सहायक बंदोबस्त अधिकारी सोलन कविता ठाकुर को एसडीएम सोलन का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News