आई.टी.आई. व 10वीं पास वालों के लिए अप्रेंटिस करने का मौका
punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 11:55 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 25 अगस्त को दिल्ली की ए.आर.जी.एल. लिमिटेड कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से अप्रेंटिस का मौका देगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग व प्लेसमैंट ऑफिसर नीलम रानी ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में मशीनिस्ट, टर्नर, फिटर, इलैक्ट्रीशियन व इलैक्ट्रॉनिक व्यवसायों के आई.टी.आई. पास व दसवीं पास युवा भी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह कैंपस साक्षात्कार आई.टी.आई. शाहपुर में सुबह 9ः30 बजे शुरू होगा। कैंपस साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों को 10वीं और आई.टी.आई. पास होने के प्रमाण पत्र, रिज्यूम, आधार कार्ड या पैन कार्ड, एंप्लॉयमैंट एक्सचेंज पंजीकरण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र और 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स अपने साथ लेकर आना अनिवार्य है।
ए.आर.जी.एल. लिमिटेड कंपनी के प्लेसमैंट ऑफिसर अर्जुन कुमार ने बताया कि कंपनी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 25 अगस्त को 140 पद भरेगी। उन्होंने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित होने पर इन युवाओं को कंपनी अप्र्रेंटिस आधार पर रखेगी, जिसकी एवज में आई.टी.आई. पास युवाओं को 10500 रुपए, 1000 पूर्ण उपस्थिति पुरस्कार, प्रदर्शन बोनस तथा 10वीं पास 9500 रुपए, पूर्ण उपस्थिति पुरस्कार व प्रदर्शन बोनस दिया जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थी 3 से 4 घंटे का ओवरटाइम भी कर सकते हैं। साथ ही कंपनी अभ्यर्थियों को 15 रूपए के हिसाब से खाना भी देगी।