अब सैकड़ों किसानों को मौसम पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर, अनुराग ठाकुर ने दी सौगात(Video)

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 01:35 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर) : हमीरपुर में सैकडों किसानों को अब मौसम पर निर्भर नहीं रहना पड़ेंगा। क्योंकि सरकार के प्रयासों से गांव में सांसद अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर विधानसभा के धरनासी गांव में 82 लाख रुपए की लागत से जायका द्वारा उठाऊ सिंचाई योजना व स्प्रिंकलर सिस्टम को लोगों को समर्पित किया। इससे 700 कनाल भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे किसान कम पानी में ज्यादा पैदावार ले सकेंगे और उन्हें अब मौसम पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत किसानों को इस सिस्टम बारे प्रशिक्षण भी दिया गया है।
PunjabKesari

साथ ही किसानों की सुविधा के लिए स्प्रिंकलर सिस्टम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नई तकनीक से ज्यादा पैदावार होगी औरकिसानों कोप्रशिक्षण भी मिलचुका है जिससे अब किसान खुशहाल हो सकेंगे। वहीं उन्होंने हमीरपुर में आयोजित होने वाले सांसद खेल महाकुंभ के स्थगित होने पर कहा कि भारत की सीमा खराब हालात के चलते खेल महाकुंभ को स्थगित किया है। उन्होंने कहा कि आज भी हम अपने सैनिकों के साथ खड़े है और सैनिकों के साथ राजनीति नहीं की जा सकती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News