यहां गुज्जरों के हौसल बुलंद, वन कर्मियों से गाली-गलौच कर फैलाई दहशत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 06:33 PM (IST)

फतेहपुर : विकास खंड फतेहपुर के साथ से बी.बी.एम.बी. के क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे प्रवासी गुज्जरों के हौंसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। इसके चलते वह विभागीय कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी डरा-धमका कर दहशत फैला रहे हैं। कुछ ऐसी ही घटना मंगलवार जखाड़ा-पल्ली क्षेत्र के बी.बी.एम.बी. क्षेत्र में उस समय सामने आई जब गुज्जरों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र में बंधे गुज्जरों के घोड़े को वन्य प्राणी विभाग में तैनात गॉर्ड गिरधारी ने वहां से ले जाने के लिए कहा तो गुज्जर कर्मी के साथ उलझ पड़े। वहीं दूसरे कर्मी आशीष ने हिम्मत दिखाते हुए गुज्जरों का घोड़ा छोड़ा तब गुज्जर तथा महिलाएं उससे गाली गलौच करते हुए मारपीट करने को उतारू हो गए। ऐसा देख आशीष वहां से अपने को बचा कर भागा। इतने में स्थानीय निवासी मंगल सिंह ने हस्तक्षेप कर गुज्जरों को शांत करवाया। तभी उन कर्मियों द्बारा पंचायत प्रधान जखाड़ा को सूचित किया। प्रधान ने इसकी सूचना ज्वाली पुलिस के साथ साथ विभागीय डी.एफ.ओ. को भी सूचित किया। विभागीय कर्मियों को भी दुख है कि गुज्जरों द्बारा की जा रही गुंडागर्दी के बारे में कई बार पुलिस को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News