सिरमौर में भारी बारिश से PWD व जल शक्ति विभाग को करोड़ों का नुक्सान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 07:49 PM (IST)

नाहन (दलीप): जिला सिरमौर में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से करोड़ों रुपए का नुक्सान हुआ है। बारिश के कारण कई स्थानों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों समेत जिला मुख्यालय से कट गया है। कई क्षेत्रों में बिजली गुल होने से लोग परेशान हैं। इसके अलावा कई मार्गों पर मलबा आने के चलते वाहन फंसे हुए हैं। लोक निर्माण विभाग को करीब 6 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। करीब 60 सड़कें मलबा आने से बाधित हो गई हैं। डंगे ढहने व मार्ग ध्वस्त होने के चलते विभाग को करोड़ों की चपत लगी है। मार्ग बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह से कट गया है। इसके अलावा मार्गों पर छोटे-बड़े वाहन फंस गए हैं।

विभाग ने मार्ग खोलने के लिए लगाईं 31 जेसीबी

लोक निर्माण विभाग ने बंद पड़े मार्गों को बहाल करने के लिए 31 जेसीबी लगाई हैं ताकि बंद हुए सभी संपर्क मार्ग खोले जा सकें और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके।

जल शक्ति विभाग को 5 करोड़ की चपत

जल शक्ति विभाग को भारी बारिश से करीब 5 करोड़ रुपए की चपत लगी है। विभाग की करीब 26 पेयजल व सिंचाई योजनाएं प्रभावित हुई हैं। योजनाओं की पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं व पंप हाऊसों में खराबी आ गई है। योजनाएं ठप्प पडऩे के चलते लोगों को पानी न मिलने से परेशान होना पड़ रहा है। संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी योजनाओं को ठीक करने में लगे हुए हैं।

विद्युत विभाग के 12 ट्रांसफार्मर ठप्प

जिले में विद्युत विभाग को भी लाखों रुपए का नुक्सान बारिश के कारण हुआ है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत विभाग के 12 ट्रांसफार्मर ठप्प हो गए हैं। विभाग के अनुसार कई जगह विद्युत लाइनें ध्वस्त हुई हैं तो कहीं ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं। विभाग के कर्मचारी खराब हुए ट्रांसफार्मरों समेत विद्युत लाइनों को ठीक करने में लगे हुए हैं।

नदी-नालों के पास न जाएं लोग

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान नदी-नालों के आसपास न जाएं।  नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इस कारण थोड़ी-सी भी चूक होने पर बड़ा हादसा हो सकता है।

क्या बोले डीसी सिरमौर

डीसी सिरमौर आरके गौतम  ने बताया कि जिला सिरमौर में भारी बारिश से हुए नुक्सान को लेकर अधिकारियों को रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं। जल शक्ति विभाग की 26 योजनाएं प्रभावित हुई हैं जिससे 5 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ। लोक निर्माण विभाग के करीब 60 मार्ग ठप्प हुए है जिनको बहाल करने का कार्य लगातार जारी है। शाम तक सभी मार्ग बहाल कर दिए जाएंगे। विभाग को करीब 6 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। इसके अलावा 12 ट्रांसफार्मरों में भी दिक्कतें आई हैं जिन्हें विभाग के कर्मी दुरुस्त करने में लगे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News