मांगें पूरी न होने पर HRTC पीस मील वर्कर मुखर, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Monday, Oct 21, 2019 - 04:40 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): मंडी जिला के सुंदरनगर में सोमवार को हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के पीस मील कर्मचारियों ने प्रबंधन व सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। अनुबंध नीति न बनाने के विरोध में एचआरटीसी के पीस मील कर्मचारियों ने गेट मीटिंंग के दौरान बस स्टैंड सुंदरनगर में विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की। एचआरटीसी के तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रधान घनश्याम ने कहा कि परिवहन तकनीकी कर्मचारी निगम और प्रदेश सरकार पीस मील कर्मचारियों की अनदेखी कर रहे हैं। कई बार पीस मील कर्मचारी निदेशक और परिवहन मंत्री से अपनी मांगों को उठा चुके हैं लेकिन उन्हें अभी तक आश्वासन के आलवा कुछ भी नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि अब अश्वासनों से निराश होकर पीस मील कर्मचारियों ने मन बना लिया है कि दीवाली से पहले अगर मांगें नहीं मानी गईं तो पीस मील कर्मचारियों की प्रथम चरण में 24 से 26 अक्तूबर को 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर जाकर रोष प्रकट करेंगे। उन्होंने अभी भी विश्वास जताया है कि परिवहन मंत्री इस दीवाली पर पील मील कर्मचारियों को अनुबंध पर लाने का तोहफा देंगे।

Vijay