हिमाचल में 80 बसें बंद करने की तैयारी में HRTC, जानिए क्या है वजह

Saturday, Oct 05, 2019 - 11:15 PM (IST)

शिमला: एचआरटीसी प्रदेश में करीब 80 बसों को बंद कर सकता है। ये वे बसें हैं जो निगम द्वारा वैट लीजिंग पर चलाई जा रही हैं लेकिन इन बसों से मुनाफा नहीं बल्कि घाटा हो रहा है। सूत्रों के अनुसार निगम प्रबंधन घाटे में चल रहीं इन बसों को बंद करने की तैयारी में है। इसके लिए निगम प्रबंधन सरकार को प्रस्ताव भेजने जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रदेशभर के विभिन्न रूटों पर 39 वोल्वो, 17 ट्रैवलर व 24 एसी बसें वैट लिजिंग पर चल रही हैं लेकिन इन बसों से मुनाफा नहीं हो रहा है। निगम अधिकारी इन बसों को बंद करने को लेकर प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं और प्रस्ताव में बसों के घाटे की भी पूरी जानकारी है कि किस बस से कितना घाटा व लाभ हो रहा है। घाटे में चल रहीं बसों को बंद करने को लेकर निगम की कई कर्मचारी यूनियनें व संगठन भी मांग उठा चुके हैं और निगम प्रबंधन को इस संबंध में मिल चुके हैं।

क्या है वैट लीजिंग 

वैट लीजिंग पर चलने वाली वे बसें होती हैं, जिन्हें निगम द्वारा प्राइवेट बसें चलाने के लिए लिया जाता है और इन बसों में चालक भी बस मालिक का ही होता है लेकिन इस बस में कंडक्टर एचआरटीसी का होता है। इसके अतिरिक्त निगम प्रबंधन द्वारा बस मालिकों को एक मासिक फिक्स राशि देय होती है, जो निगम द्वारा अदा की जाती है।

Vijay