HRTC कर्मचारियों ने स्थगित की हड़ताल, सोमवार को चलती रहेंगी बसें

Sunday, Oct 17, 2021 - 10:24 PM (IST)

शिमला (राजेश): एचआरटीसी कर्मचारियों ने सोमवार को होने वाली प्रदेशव्यापी हड़ताल परिवहन सचिव के आश्वासन के बाद स्थगित कर दी है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निगम कर्मचारियों की हड़ताल पर स्वयं संज्ञान लिया है, ऐसे में सोमवार को प्रदेशभर में बसें चलती रहेंगी। हिमाचल पथ परिवहन संयुक्त समन्वय समीति (जेसीसी) ने हड़ताल सोमवार को दोपहर बाद निगम प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित करने के आश्वासन पर भी स्थगित की है।

निगम प्रबंधन ने जेसीसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक बुलाई

जेसीसी उपाध्यक्ष मान सिंह ठाकुर व सचिव खमेंद्र गुप्ता ने कहा कि सोमवार को निगम के कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित कर दी है। निगम प्रबंधन ने सोमवार को दोपहर बाद 4 बजे जेसीसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है। बैठक एमडी एचआरटीसी, ईडी एचआरटीसी और जेसीसी पदाधिकारियों के साथ होगी, जिसमें सभी मुददों पर चर्चा की जाएगी। सचिव खमेंद्र गुप्ता ने कहा कि बैठक के दौरान यदि छलावा कोई प्रबंधन की ओर से किया जाता है तो कर्मचारी इससे भी अधिक उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन की होगी।

इन मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे थे निगम कर्मी

निगम के कर्मचारी जनवरी 2016 से 13 प्रतिशत आईआर, डीए जनवरी, 2019 से 4 प्रतिशत, 5 प्रतिशत जुलाई, 2019 से और  6 प्रतिशत जुलाई 2021 से कुल डीए 15 प्रतिशत, 35 महीनों का नाईट ओवर टाईम, पैंशन, ग्रैच्युटी, कम्यूटेशन, लीव इंकैशमैंट, जीपीएफ मेडिकल रिमवर्समेंट  कई प्रकार के एरियर आदि कर्मचारियों के लगभग 582 करोड़ रुपए के लम्बित वित्तीय भुगतान देय हैं, जिन्हें निगम देने की मांग कर रहा है। कर्मचारियों के वित्तीय बकाया राशि का भुगतान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में सोमवार को होने वाली जेसीसी की बैठक में इन सभी मांगों पर चर्चा होगी। वहीं अन्य मांगों भी जेसीसी पदाधिकारी निगम प्रबंधन के समक्ष रखेंगे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay