Himachal: HRTC चालक ने मौत से पहले RM पर लगाए संगीन आरोप, प्रबंधन ने दिए जांच के आदेश
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 12:00 PM (IST)
शिमला: मंडी जिला के धर्मपुर में एचआरटीसी बस चालक द्वारा आत्महत्या से पहले क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मपुर पर लगाए गए संगीन आरोपों की जांच के लिए निगम के प्रबंधक निदेशक ने आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि कुल्लू जिले के बदाह का रहने वाला संजय धर्मपुर डिपो में चालक के पद पर तैनात था। बीते दिन उसने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। मौत से पहले उसने क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मपुर पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और वेतन रोकने के आरोप लगाए थे, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसका संज्ञान लेते हुए निगम के प्रबंधक निदेशक राेहन चंद ठाकुर ने अब मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
वहीं आरएम धर्मपुर का कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं। चालक को वेतन मिल रहा था। वह 7 से 12 जनवरी तक छुट्टी पर था। उन्होंने बताया कि परिजनों ने आत्महत्या मामले की जानकारी उन्हें फोन पर दी थी। आरएम के अनुसार चालक संजय रामपुर से अंडर सस्पैंड होकर धर्मपुर ट्रांसफर हुआ था। उसके खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव का केस चला चला हुआ था। उसने घरेलू हिंसा की बात कहकर छुट्टी के लिए आवेदन किया था और छुट्टी स्वीकृत भी नहीं करवाई थी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here