हाटकोटी में पास को लेकर HRTC के चालक-परिचालक ने गाड़ी मालिक से की मारपीट

Thursday, Mar 09, 2023 - 06:36 PM (IST)

रोहड़ू (कुठियाला): हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक व परिचालक द्वारा एक वाहन चालक के साथ मारपीट तथा गाड़ी के साथ तोड़फोड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला बीते दिन हाटकोटी कैंची के पास तब पेश आया जब वाहन मालिक रोहित रांटा निवासी चंद्रपुर अपनी गाड़ी (एचपी 63ई-7555) में हाटकोटी से सावड़ा की तरफ जा रहा था। इस बीच रोहड़ू की तरफ आ रही परिवहन निगम की बस (एचपी 10ए-4616) को पास देने को लेकर बस चालक गाली-गलौच करने पर उतारू हो गया।

जब दोनों तरफ से बहसबाजी हो रही थी तो बस के चालक व परिचालक ने बस से उतर कर न सिर्फ रोहित रांटा के साथ डंडों से मारपीट की बल्कि उसकी गाड़ी को भी तोड़ दिया। रोहित रांटा ने कहा कि बस चालक व परिचालक आए दिन लोगों के साथ इस तरह की गुंडागर्दी करते रहते हैं तथा यदि किसी ने भी इनके साथ ऐसी ही हरकत की होती तो इनका पूरा अमला हड़ताल पर उतर जाता है। रोहित रांटा ने अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत पुलिस चौकी सरस्वती नगर में दर्ज करवाई थी, जिसमें आज बस चालक व परिचालक दोनों को चौकी तलब किया गया था, जहां पर दोनों ने माफी मांगी, जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay