सवालों के घेरे में HRTC विभाग की चयन प्रकिया, 2 चालकों को बिना ड्राइविंग टेस्ट के दी नियुक्ति

Friday, Aug 02, 2019 - 04:36 PM (IST)

शिमला(योगराज): हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम को शायद विवादों में रहना अच्छा लगता है। पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं हुई है। उससे भी एचआरटीसी सबक नहीं ले रहा। एचआरटीसी ने हालही में 131 चालकों की भर्ती की। जिसमें विभाग ने 2 लोगों को बिना कोई ड्राइविंग टेस्ट दिए ही नियुक्ति दे दी है। जिससे विभाग के भर्ती प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों पर सवाल खड़े हो गए हैं। विभाग की तरफ से जारी ड्राइविंग टेस्ट की फाइनल सूची में रोल नम्बर 31805 और 31812 शामिल नहीं थे जबकि फाइनल चयनित 131 चालकों में इनका नाम आने से विभाग पर सवाल खड़े हो गए हैं। जिन दो लोगों को नियुक्ति दी है उनमें एक चंबा तो दूसरा कांगड़ा जिले से है। अब सवाल ये उठता है कि किसके इशारे पर ये दो नियुक्तियां दी गई है। क्या इस तरह से रुकेंगे प्रदेश में हादसे ? ये अपने आप मे ही बड़ा सवाल है।


 

kirti