जम्मू के लिए अब नहीं चलेगी HRTC की बसें, परिवहन मंत्री ने इस कारण लिया यह फैसला

Sunday, Feb 17, 2019 - 05:17 PM (IST)

शिमला(राजीव): पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद एचआरटीसी ने जम्मू में चलने वाली बसों को पठानकोट में रोक दिया है और जब तक हालात सामान्य नही होते तब तक कोई बसें नहीं चलेगी। सभी बसों को पठानकोट तक जाने दिया जा रहा है। जिसके चलते यात्री भी परेशान हो रहे है। वहीं परिवहन मंत्री गोबिंद ठाकुर ने कहा कि पुलवामा हमला होने के बाद हालात ठीक नहीं है। जिसके चलते बसों को आगे जाने से रोका जा रहा है। इसको देखते हुए किसी को कोई नुकसान न हो, बसों को जम्मू नहीं भेजा जा रहा है और हालात सामान्य होने के बाद दोबारा से बसें चलाई जाएगी।
 

kirti