नारकंडा में बर्फ पर स्किड हुई HRTC बस, 20 यात्रियों की अटकी सांसें

Wednesday, Feb 13, 2019 - 05:33 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी से सैंकड़ों सड़क मार्ग बाधित हुए हैं। हालांकि कई सड़क मार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा बहाल भी कर दिए गए हैं लेकिन सड़कों पर जमी बर्फ में चालकों के लिए वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। बर्फबारी के चलते आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही हैं। कुछ ऐसे ही वाकया शिमला जिला के अंतर्गत आते नारकंडा में पेश आया है।

एन.एच.-5 पर पेश आया हादसा

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह नारकंडा में एक एच.आर.टी.सी. की बस बर्फबारी के चलते एन.एच.-5 पर स्किड हो गई। यह बस शिमला से रामपुर जा रही थी तथा इसमें 20 यात्री सवार थे जोकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। आर.एम. रामपुर से मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर बर्फ जम जाने के कारण बस स्किड हो गई लेकिन बस चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया तथा सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Vijay