Himachal: जब सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ी HRTC बस की हुई भयानक टक्कर, हादसे का CCTV फुटेज आया सामने

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 01:04 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): ऊना में बुधवार काे उस समय एक बड़ा सड़क हादसा हाेने से टल गया, जब ऊना से शिमला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। गनीमत रही कि इस हादसे में बस में सवार 30 यात्री बाल-बाल बच गए। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।

जानकारी के अनुसार यह बस सुबह 7 बजे ऊना आईएसबीटी से शिमला के लिए रवाना हुई थी। बस स्टैंड से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर गवर्नमैंट कॉलेज के पास बस अचानक अनियंत्रित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया। इस दाैरान बस सड़क पर कई बार हिचकोले खाती हुई सीधे एक दीवार से टकरा गई और पलटने से बच गई। अगर बस यहां पलट जाती ताे नुक्सान अधिक हाे सकता था।

हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घबराए हुए यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे बस अनियंत्रित हुई थी।

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है। उधर, एचआरटीसी के अधिकारियों ने भी दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही हादसे की असली वजह सामने आ पाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News