HRTC बस हादसा: घायल बच्ची ने तोड़ा दम (Watch Video)

Thursday, Jun 20, 2019 - 02:59 PM (IST)

मंडी (नीरज): एचआरटीसी बस हादसे में घायल दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है जबकि चार अन्य घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। यह बस हादसा बुधवार को मंडी कोटली सड़क पर त्रोकड़ा माता मंदिर के पास हुआ था। हादसा चालक की लापरवाही से हुआ था और पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। चालक खुशी राम सुजानपुर टिहरा का रहने वाला है और कुल्लू डिपो में तैनात है। जहां पर हादसा हुआ वहां पर सड़क काफी चौड़ी थी लेकिन चालक तेज रफतार में था जिस कारण एक अन्य वाहन को पास देते वक्त बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी पर चढ़ गई और सड़क पर पलट गई। 

इस हादसे में 5 लोग घायल हुए थे जिसमें दो वर्षीय दीवांशी भी शामिल थी। दीवांशी धर्मपुर की रहने वाली थी और अपनी मां की गोद में बैठकर सफर कर रही थी। जोनल अस्पताल मंडी में प्राथमिक उपचार के बाद दीवांशी को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया था लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं मृतक बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

Ekta