सवारियों से भरी HRTC की बस बीच सड़क पलटी, गले में अटकी लोगों की सांसें

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 03:35 PM (IST)

चंबा: हिमाचल प्रदेश में एक सड़क हादसा हो गया। जहां एक एचआरटीसी की बस बीच सड़क पलट गई। हादसा चंबा जिले के जोत मार्ग पर हुआ। जहां यह सवारियों से भरी बस सड़क पर पलटने के बाद खाई में गिरने से बच गई। बताया जा रहा है कि यह पालमपुर डिपो की बस नयाग्रां जा रही थी कि अचानक सड़क पर पलट गई और सवारियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।
PunjabKesari

हादसे की सूचना मिलने के बाद सुल्तानपुर पुलिस चौकी की टीम मौके को रवाना हो गई है। उधर, क्षेत्रीय प्रबंधक मौके को रवाना हो गए हैं। उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके का मुआयना करने की बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News