दिवाली पर्व को लेकर HRTC ने की तैयारी, दिल्ली-चंडीगढ़-बद्दी से चलेंगी इतनी स्पैशल बसें

Thursday, Nov 02, 2023 - 07:59 PM (IST)

शिमला (राजेश): दिवाली के शुभ अवसर पर बाहरी राज्यों में घर आने वाले हिमाचलियों के लिए एचआरटीसी दिवाली से पहले यानी 10 और 11 नवम्बर को दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी से 173 स्पैशल बसें चलाएगा। इसके लिए निगम प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है। ये बसें, दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी से प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए चलेंगी। इस संदर्भ में एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से बसों की संख्या निर्धारित कर दी गई है। हालांकि बाद में यात्रियों की संख्या के हिसाब से बसों की संख्या को भी बढ़ाया जा सकता है। निगम प्रबंधन ने अतिरिक्त बसों के संचालन के लिए सभी डीडीएम और आरएम को निर्देश जारी कर दिए हैं। एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि सभी आरएम दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी के अड्डा इंचार्ज के साथ संपर्क में रहेंगे ताकि अतिरिक्त बसों की जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसें मुहैया करवाई जा सकें।

दिवाली के बाद यात्रियों को उनके कार्यस्थल पर छोड़ने के भी निर्देश
निगम प्रबंधन द्वारा दिवाली के बाद यात्रियों को उनके कार्यस्थल पर छोड़ने के लिए भी बसों का प्रबंध करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सभी आरएम यात्रियों को इस संदर्भ में जागरूक करने के लिए बस स्टैंड, एन्क्वायरी काऊंटर और बुकिंग ऑफिसिज में टैलीफोन नंबर भी दर्शाएंगे ताकि यात्री किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क कर सकें। 

10 व 11 नवम्बर को दिल्ली से चलेंगे इतनी बसें
दिल्ली से पालमपुर के लिए 10 नवम्बर को 4 स्पैशल ऑर्डीनरी बसें चलेंगी। वहीं जोगिंद्रनगर को 1, पठानकोट को 1, बैजनाथ को 1, धर्मशाला को 2, नगरोटा बगवां को 3 ऑर्डीनरी और 1 वोल्वो बस, हमीरपुर को 4 ऑर्डीनरी बसें, देहरा को 2 ऑर्डीनरी बसें, ऊना को 1, कुल्लू के लिए 1 वोल्वो बस, मंडी को 1 ऑर्डीनरी, सुंदरनगर को 1, सरकाघाट को 1, धर्मपुर को 1 और शिमला के लिए 1 स्पैशल ऑर्डीनरी बस चलेगी। इसी तरह 11 नवम्बर को दिल्ली से पालमपुर को 3 ऑर्डीनरी, जोगिंद्रनगर को 1,  पठानकोट को 1, बैजनाथ को 2, धर्मशाला को 2, नगरोटा बगवां को 2, हमीरपुर को 3, देहरा को 2, ऊना को 1, कुल्लू को 1 वोल्वो, मंडी को 1, सुंदरनगर को 1, सरकाघाट को 1, धर्मपुर को 1 और शिमला को इस दिन 4 स्पैशल बसें चलेंगी।

चंडीगढ़ से चलेंगी इतनी बसें 
10 व 11 नवम्बर को चंडीगढ़ से भी अलग से स्पैशल बसें चलेंगी। 10 नवम्बर को चंडीगड़ से चम्बा के लिए 2 बसें, धर्मशाला 4, बैजनाथ के लिए 4, पालमपुर के लिए 4, नगरोटा बगवां के लिए 4,  देहरा के लिए 4, हमीरपुर के लिए 4, ऊना के लिए 4, कुल्लू के लिए 2, मंडी के लिए 4, सुंदरनगर 4, सरकाघाट 4, बिलासपुर के लिए 4 और परवाणू व सोलन के लिए 2-2 बसें चलेंगी। इसी तरह 11 तारीख को चम्बा के लिए 2 बसें, धर्मशाला 3, बैजनाथ के लिए 3, पालमपुर के लिए 3, नगरोटा बगवां के लिए 3, देहरा के लिए 3, हमीरपुर के लिए 3, ऊना 4, कुल्लू के लिए 2, मंडी के लिए 3, सुंदरनगर 3, सरकाघाट 3, बिलासपुर के लिए 3 और परवाणू व सोलन के लिए 2-2 बसें चलेंगी। 

बद्दी व नालागढ़ से चलेंगी इतनी बसें, इन जिलों को 10 नवम्बर को नहीं होगी स्पैशल बस
बद्दी व नालागढ़ में भी प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोग रहते हैं। ऐसे में 10 नवम्बर को मंडी के लिए 1, पालमपुर के लिए 1, हमीरपुर के लिए 2, देहरा के लिए 2, बिलासपुर 2 और ऊना के लिए 2 बसें चलेंगी। 10 नवम्बर को चम्बा, धर्मशाला, नगरोटा बगवां, बैजनाथ, सरकाघाट, जोगिंद्रनगर और धर्मपुर के लिए कोई स्पैशल बस नहीं होगी। इसी तरह 11 नवम्बर को मंडी के लिए 1, चम्बा, मंडी, धर्मशाला, पालमपुर, हमीरपुर, देहरा, बिलासपुर, नगरोटा बगवां, बैजनाथ, सरकाघाट, जोगिंद्रनगर और धर्मपुर के लिए 1-1 बस और ऊना को 3 स्पैशल बसें चलेंगी। 

क्या बोले एचआरटीसी के एमडी
एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि दिवाली के शुभ मौके पर प्रदेश के बाहरी राज्यों व जिलों में रहने वाले हिमाचलियों के लिए एचआरटीसी 10 व 11 नवम्बर को स्पैशल बसें चलाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। वहीं सभी आरएम व डीडीएम को बसों के सही संचालन और बसें समय से चलाने को लेकर निर्देश जारी किए हैं। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay