एचपीयू ने जारी की BEd और MEd की डेटशीट, जानिए कब शुरू होंगी परीक्षाएं

Wednesday, Jul 27, 2022 - 06:58 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर की रैगुलर और प्रथम व द्वितीय वर्ष (इक्डोल) की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं अगस्त व सितम्बर माह मेें आयोजित होंगी। डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं 16 अगस्त से 8 सितम्बर तक चलेंगी। विश्वविद्यालय ने एमएड प्रथम व चतुर्थ सैमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी गई है। इसके अनुसार प्रथम सैमेस्टर की परीक्षाएं 5 से 16 अगस्त तक और चतुर्थ सैमेस्टर की परीक्षाएं 4 से 12 अगस्त तक चलेंगी। इसके अलावा एमए सोशल वर्क द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर की परीक्षाएं 30 जुलाई से 23 अगस्त तक के बीच चलेंगी जबकि एमए पॉपुलेशन स्टडीज द्वितीय सैमेस्टर रैगुलर और प्रथम सैमेस्टर रि-अपेयर परीक्षाएं 16 अगस्त से 1 सितम्बर तक चलेंगी। विस्तृत सभी डेटशीट विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने एमएजेएमसी की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर वैबसाइट पर जारी कर दिया है।

क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए विभिन्न कोॢसज में प्रवेश के लिए आवेदन करने की तिथि 30 जुलाई तक बढ़ा दी है। जिन विद्यार्थियों ने एमए संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीतिक शास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, एमकॉम, एमएससी गणित, एमबीए, एमसीए व एलएलबी में प्रवेश के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था और प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है वे अपना आवेदन क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में 30 जुलाई को शाम 5 बजे तक कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा एमएससी भू-गर्भविज्ञान व पीजीडीसीए में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश मैरिट के आधार पर प्रदान किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 30 जुलाई तक क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के कार्यालय में अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के निदेशक प्रो. डीपी शर्मा ने दी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay