HPU MAT-2023 की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, उम्मीदवारों के अंक वैबसाइट पर अपलोड
punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 11:17 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): एमबीए कोर्स में दाखिले के लिए बीते 20 जून को आयोजित हुई एचपीयू मैट-2023 (प्रवेश परीक्षा) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम घोषित कर उम्मीदवारों के अंक वैबसाइट पर जारी कर दिए हैं। इस प्रवेश परीक्षा में 1625 उम्मीदवार बैठे थे। प्रवेश परीक्षा के लिए हालांकि 1929 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 204 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे थे। प्रवेश परीक्षा 6 केंद्रों पर हुई थी। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद इसमें उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को काऊंसलिंग व ग्रुप डिस्कशन/साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जिसका शैड्यूल आगामी दिनों में जारी किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here