HPU ने जारी किया PG प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल, ऐसे करें आवेदन

Sunday, Apr 21, 2019 - 12:16 PM (IST)

शिमला (प्रीति): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने शनिवार को पी.जी. प्रवेश परीक्षा का शैड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत प्रदेश में पी.जी. की प्रवेश परीक्षाएं 20 मई से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय ने पी.जी. कक्षाओं का प्रोस्पैक्टस वैबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। शैड्यूल के अनुसार पी.जी. प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र 1 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इसका परीक्षा परिणाम 20 जून तक घोषित किया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा जारी शैड्यूल के अनुसार एल.एल.बी., एम.एससी. (ज्योग्राफी) व एम.ए. (हिन्दी) की प्रवेश परीक्षा 20 मई को आयोजित की जाएगी।  

21 मई को एम.एससी. (फिजिक्स, बॉटनी ), एम.कॉम, एम.ए .(पॉलिटिकल साइंस), 22 मई को एम.एससी. (कैमिस्ट्री), एम.एससी. (जियोलॉजी), एम.एससी. (गणित), 23 मई को एम.ए. (अर्थशास्त्र), एम.ए. (इतिहास) व एम.ए.(अंग्रेजी), 24 मई को एम.ए. (योगा) , एम.एड. व एम.ए. (सोशोलॉजी), 25 मई को एम.ए. (शारीरिक शिक्षा ) व एम.पी.ई.डी., 27 मई को एम.ए. संस्कृत, 28 मई को एम.ए. (रूरल डिवैल्पमैंट), एम.ए. (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन ) व एम.ए. (जे.एम.सी.), 29 मई को एम.ए. (सोशल वर्क) , एम.ए. (साइकोलॉजी), एम.ए. ( विजुअल आर्ट्स ) व म्यूजिक, 30 मई को एम.ए.बी.ई. व एम.ए. (ट्रांसलेशन ), 31 मई को एम.एफ.ए. (पहाड़ी मीनिएचर एवं पेंटिंग), 3 जून को एम.एससी. ( एनवॉयरमैंट साइंस) और 4 जून को एम.बी.ए. (रूरल डिवैल्पमैंट) की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

आवेदन फार्म कम हुए तो नहीं होगी प्रवेश परीक्षा

वि.वि. में जिन पी.जी. प्रवेश परीक्षा के लिए सीटों से कम आवेदन प्र्राप्त होंगे, उन विषयों में वि.वि. प्रवेश परीक्षा नहीं लेगा। उन विभागों में ही प्रवेश परीक्षा करवाई जाएगी, जहां आवेदन पर्याप्त आएंगे। इसके अलावा विजुअल आर्ट्स विभाग द्वारा अपने स्तर पर एम.ए. विजुअल आर्ट्स के लिए केवल प्रैक्टीकल परीक्षा ही करवाई जाएगी। 

Ekta