HPU: बी.एड. में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

Saturday, May 04, 2019 - 01:03 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बी.एड. कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में स्थित पात्र निजी बी.एड. कालेजों के अलावा विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग व राजकीय कालेज ऑफ एजुकेशन धर्मशाला में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलेगा। हिमाचल प्रदेश के बोनाफाइड विद्यार्थियों के लिए 85 प्रतिशत सीटें रखी गई हैं, जबकि 15 प्रतिशत सीटें अन्य राज्यों से विद्यार्थियों के लिए रखी गई हैं। जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थी भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभी 21 मई तक का समय दिया गया है और सभी इच्छुक उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिस के बी.एड. कोर्स की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए सामान्य, ओ.बी.सी. और उनकी सब कैटेगरी के लिए 1000 रुपए फीस निर्धारित की गई है, जबकि एस.सी./एस.टी. व आई.आर.डी.पी. वर्ग के लिए 500 रुपए फीस निर्धारित की गई है। फीस ऑनलाइन जमा करवानी होगी।

kirti