HPU : स्नातकोत्तर परीक्षाओं की डेटशीट जारी, 12 जून से शुरू होंगी परीक्षाएं

punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 10:02 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 12 जून से शुरू होंगी। विभिन्न कोर्सिज की डेटशीट विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर अपलोड की जा रही है। इस डेटशीट के जारी होने से लंबे समय बाद विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं जून माह में शुरू होंगी। वर्ष 2020 में कोविड-19 के चलते उच्च शिक्षण संस्थानों का शैक्षणिक कैलेंडर बिगड़ गया था और परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो पा रही थीं लेकिन इस बार एचपीयू स्नातकोत्तर परीक्षाएं समय पर आयोजित हो पा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News