HPU ने जारी की एमडीएस डिग्री कोर्स पार्ट-2 वार्षिक थ्योरी परीक्षा की डेटशीट

Tuesday, Jun 06, 2023 - 06:56 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने एमडीएस डिग्री कोर्स पार्ट-2 वार्षिक थ्योरी परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 22 जून से शुरू होगी और 26 जून तक चलेगी। डेटशीट के अनुसार 22 जून को ओरल एंड माक्सिल्लोफेशियल सर्जरी का पेपर-1 होगा जबकि 24 जून को पेपर-2 और 26 जनू को पेपर-3 होगा। इसके अलावा ऑर्थोडोंटिक्स एंड डैंटोफेशियल ऑथोपैडिक्स का पेपर-1 22 जून को, पेपर-2 24 जून को और पेपर-3 26 जून को होगा। पीरियडोंटोलॉजी 22 जून को पेपर-1, 24 जून को पेपर-2 और 26 जून को पेपर-3 होगा।

इसके अलावा प्रोस्थोडोंटिक्स एंड क्राऊन व ब्रिज का 22 जून को पेपर-1, 24 जून को पेपर-2 और 26 जून को पेपर-3 होगा। पेडियाट्रिक एंड प्रीवैंटिव डैंटिस्ट्री का 22 जून को पेपर-1, 24 जून को पेपर-2 और 26 जून को पेपर-3 होगा। कंजर्वेटिव डैंटिस्ट्री एंड एंडोडोंटिक्स का 22 जून को पेपर-1, 24 जून को पेपर-2 और 26 जून को पेपर-3 होगा। ओरल एंड माक्सिल्लोफेशियल पैथालॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी का पेपर-1 22 जून को, पेपर-2 24 जून को और पेपर-3 26 जून को होगा। ओरल मैडीसिन एंड रेडियोलॉजी का 22 जून को पेपर-1, 24 जून को पेपर-2 और 26 जून को पेपर-3 होगा। पब्लिक हैल्थ डैंटिस्ट्री का भी 22 जून को पेपर-1, 24 जून को पेपर-2 और 26 जून को पेपर-3 होगा। परीक्षाएं सुबह के सत्र में 10 से 12 बजे तक आयोजित होंगी। 

वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स (एमडी/एमएस) इन एलोपैथी की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी है। इसके तहत 22 जून को पेपर-1, 24 जून को पेपर-2, 26 जून को पेपर-3 और 28 जून को पेपर-4 होगा। इसकी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।

पीएचडी कैमिस्ट्री में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की सूची जारी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कैमिस्ट्री विभाग ने पीएचडी कैमिस्ट्री में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इन उम्मीदवारों को अब 12 जून तक फीस जमा करवानी होगी, जिसकी विस्तृत जानकारी वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।  

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay