HPU में अब छोटे कपड़े नहीं पहन सकेंगी लड़कियां, जानिए क्यों

Saturday, Aug 31, 2019 - 12:09 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के गर्ल्ज हॉस्टल में छात्राओं को छोटे कपड़े पहनने पर रोक लगा दी है। जिस कारण गुससाए छात्राएं ने इसका विरोध किया है और कहा फैसला संविधान में दिए अधिकारों का हनन करता है और महिला सशक्तिकरण के भी खिलाफ है। उन्होंने मीडिया पात्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश का कानून कपड़े पहनने की कानून आजादी देता है। साथी ही उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर तजं कसा और कहा कि अगर सुरक्षा की इतनी चिंता है तो कई ओर भी रास्ते है। उन्होंने कहा कि कपड़ों पर ऐसे आदेश देना अपने आप में सवाल उठाता है। कपड़ों से सुरक्षा का मुद्दा नहीं जुड़ा है, इसे सबको समझना चाहिए।

वहीं दूसरी ओर इरावती न्यू गर्ल्ज हॉस्टल की वॉर्डन डॉ. शालिनी कश्मीरिया ने एक साल पहले यह अधिसूचना जारी की थी। उन्होंने कहा कि हॉस्टल में पुरुष कर्मचारी होते हैं। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया गया कि मैस और कॉमन रूम में छात्राएं छोटे कपड़े पहनकर न आएं। वहीं उन्होंने छात्राओं के विरोध का स्वागत किया और कहा कि यह फैसला छात्रावासों के संबंध में तय नियमों के तहत ही लिया गया था। छात्राओं की सुरक्षा ही एकमात्र मंशा है। सुरक्षा की दृष्टि से हॉस्टल काफी संवेदनशील है और जंगल के बीच में है और बीते साल भी एक व्यक्ति हॉस्टल में घुस गया था। साथ ही कपड़ों को लेकर केवल सेंसिबल क्लॉथ्स शब्द लिखे गए हैं। शॉर्ट्स या छोटे कपड़े का कहीं भी जिक्र नहीं है।
 

Edited By

khushboo aggarwal