HPU : कुलपति डा. सिकंदर कुमार ने दिए शोध कार्य में तेजी लाने के निर्देश

Tuesday, Aug 14, 2018 - 07:26 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सिकंदर कुमार ने सभी प्राध्यापकों को शोध कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार कुलपति ने मंगलवार को सभी अधिष्ठाताआें, विभागाध्यक्षों व निदेशकों के साथ बैठक की। उन्होंने प्राध्यापक वर्ग से आग्रह किया कि वे विश्वविद्यालय के लिए यू.जी.सी., सैप, डी.एस.टी. तथा अन्य मंत्रालयों से रिसर्च प्रोजैक्ट (परियोजनाएं) तैयार करके अधिक से अधिक अनुदान प्राप्त करने का प्रयास करें। कुलपति ने सभी प्राध्यापकों से आह्वान किया कि शोध छात्रों के शोध के लिए समय निर्धारित करें ताकि उनका शोध कार्य आसानी से संपूर्ण हो सके।

छात्रों के साथ स्थापित करें मैत्रीपूर्ण संबंध
बैठक में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सभी कक्षाएं नियमित रूप से लगनी चाहिए तथा शैक्षणिक वातावरण को बनाए रखने के लिए छात्रों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित किए जाएं ताकि शैक्षणिक वातावरण बाधित न हो। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय आंतरिक गुणवत्ता विश्वसनियता प्रकोष्ठ को मजबूत किया जाएगा। इससे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक, शोध व अन्य गतिविधियों को नई दिशा मिल सके। इस बैठक में विश्वविद्यालयके प्रो-वाइस चांसलर प्रो. राजेंद्र सिंह चौहान, डीन ऑफ स्टडीज प्रो. अरविंद कालिया उपस्थित थे।

Vijay