HPTU में दस्तावेजों की जांच पूरी, 7 जुलाई से शुरू होगी काऊंसलिंग
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 05:55 PM (IST)

हमीरपुर (पुनीत): हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में नए सत्र में संबंधित शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश लेने के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को तकनीकी विश्वविद्यालय ने बीफार्मेसी व बीटैक (डायरैक्ट एंट्री), बीबीए, बीसीए और बीएचएमसीटी, बीएससी एचएमसीटी की काऊंसलिंग में बैकवर्ड एरिया, डिफैंस और खेल कोटे के तहत सीट लेने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की। तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता एवं काऊंसलिंग समिति के अध्यक्ष प्रो. जयदेव ने बताया कि बीसीए, बीबीए, बीएचएमसीटी, बीएससी एचएमसीटी की काऊंसलिंग 7 जुलाई को होगी जबकि 10 व 11 जुलाई को बीफार्मेसी (डायरैक्ट एंट्री) की पहले चरण की काऊंसलिंग होगी।
बीटैक (डायरैक्ट एंट्री) जेईई मेन्स के आधार पर पहले चरण की काऊंसलिंग 12 व 13 जुलाई को होगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त विषयों में बैकवर्ड एरिया, डिफैंस व खेल कोटे के तहत दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब अभ्यर्थी अपनी-अपनी श्रेणी के अनुसार तय तिथि में काऊंसलिंग में भाग ले सकते हैं। काऊंसलिंग का शैड्यूल तकनीकी विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here