Himachal: HPTDC कर्मियों को भी मिलेगा बढ़ा हुआ 4 फीसदी डीए, अधिसूचना जारी
punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2024 - 05:04 PM (IST)
शिमला (संतोष): हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) कर्मियों को अब बढ़ा हुआ चार फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) प्रदान किया गया है। इसके लिए निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिससे निगम कर्मियों को दीपावली पर तोहफा मिला है। एचपीटीडीसी अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 अप्रैल, 2024 से मौजूदा 34 से बढ़ाकर 38 फीसदी करने का ऐलान कर दिया है। डी.ए. में चार फीसदी की वृद्धि अक्तूबर के वेतन के साथ दी जाएगी, जबकि 1 जुलाई 2022 से 30 सितम्बर 2024 तक एरियर जारी करने के संबंध में निर्देश निगम की वित्तीय स्थिति को देखते हुए अलग से जारी किए जाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here